Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में भरा पानी

image

Jul 4, 2019

अरविन्द दुबे- जबलपुर में बीती रात से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। नालियां जाम होने से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया, जिससे सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गयी। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की लगातार सूचना मिल रही है। बुधवार की सुबह भी लगातार बारिश होने की वजह से कुछ क्षेत्रों में, घरों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। सड़कों के ऊपर बह रहे पानी ने घरों में घुस कर जम कर नुकसान पहुंचाया, जिससे आम लोग नगर निगम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आये।

नगर निगम की कोई पूर्व तैयारी नहीं थी जल भराव से बचने की

इस साल नगर निगम के द्वारा बारिश के पूर्व नालियों की सफाई और पानी निकासी का काम नहीं किया गया, जिससे बारिश का पानी सड़को और घरों में पहुंच रहा है। जिससे आम लोगो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर नया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद शाहिद के घर की दीवार गिर गयी। जिस वक्त यह दीवार गिरी उस वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे लेकिन दीवार बाहर की तरफ गिरी, जिससे घर में रहने वालों को कोई चोट नहीं पहुंची। मकान की दीवार गिरने की सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोहम्मद शाहिद के परिवार को सुरक्षित जगह पर भेजा। शहर में अभी बारिश जारी है और मौसम विभाग के अनुसार अगले अड़तालीस घंटे में भी बारिश की संभावना है।