Loading...
अभी-अभी:

भोपालः अतिथि शिक्षक ने सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में किया प्रदर्शन

image

Jul 4, 2019

संजय डोंगरदिवे- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं शिक्षक। शिक्षक की मांग है कि सरकार अपने वादे पूरे करे जो सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। 8 माह पूरे होने पर भी सरकार द्वारा किया गया वादा पूरा नहीं किया गया है। जिसको लेकर शिक्षक हर द्वार पर जा चुके हैं परन्तु सुनने वाला कोई नहीं। शिक्षक जब अपनी मांग लेकर शिक्षा मंत्री के निवास पहुंचे तो सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज कर दी गई। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ द्वारा शाहजानी पार्क में दो दिवसीय धरना दिया गया।

चुनाव के समय अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया गया था

मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की मांग है कि शिक्षा मंत्री के बंगले पर वचन-पत्र याद दिलाने गए अतिथि शिक्षकों पर की गई एफआईआर वापस ली जाये। मुख्य मांग है कि गुरूजी की तर्ज पर विभागिय परीक्षा लेकर नियमितीकरण किया जाये। 12 वर्षों से अतिथि शिक्षक शासकीय विद्यालयों में अल्प वेतन पर अध्यापन करा रहे हैं। याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। लोकसभा चुनाव के पूर्व अनार्थिक मांगों का निराकरण करने के लिए केबिनेट मंत्रियों की एक कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी को तीन माह में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी इस संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे अतिथि शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है।