Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः अवैध रेत खनन के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे, रेत माफिया के बढ़े हौसलें

image

May 11, 2019

युवराज गौर- प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बैतुल जिले में अवैध रेत खनन के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हालात ये है कि पूरे जिले में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले वाहन बिना किसी डर के यहां से वहां जाते हुए नजर आ जायेंगे। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इन वाहनों पर कार्यवाही करने के बजाय विभाग में अमले की कमी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुये हैं। वहीं बे-रोक टोक तेज गति से जाने वाले इन वाहनों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग इन वाहनों पर कार्यवाही कर मामले को खनिज विभाग को सौप रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय की गंज थाना पुलिस ने 5 ट्रेक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते जब्त कर खनिज विभाग को सौंपा है।

जिम्मेदार विभाग की लापरवाही के चलते हो रहा रेत का अवैध रूप से खनन

खनिज अधिकारी की माने तो पुलिस की सूचना मिलने पर उन्हें पता चला कि रेत से लदे पांच ट्रेक्टरों को उनके द्वारा पकड़ा गया है। कड़ी कार्यवाई का आश्वासन देते हुये खनिज अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए ट्रैक्टरों पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जायेगा, जो प्रति ट्रैक्टर 20 हजार के हिसाब से होगा। जिन वाहनों पर नंबर अंकित नहीं है उनकी जानकारी परिवहन विभाग को भेजी जाएगी।