Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः विवाह समारोह में आए रिश्तेदार आपस में भीड़े, मारपीट में एक हुआ घायल

image

May 11, 2019

पुरूषोत्तम शर्मा- खिलचीपुर तहसील के छापीहेड़ा थाना के अंतर्गत सेंदरा गांव में विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट के दावेदार रहे बालचन्द दांगी के यहां विवाह समारोह में आए रिश्तेदार आपस में भीड़ गए। एक को गम्भीर हालत में भोपाल रेफर करना पड़ा। इसी दौरान घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर रात भर थाने में रखा और छोड़ दिया। इस मामले में हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी ही थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा गया।

लापरवाही पर मंत्री धरने पर बैठे

घटना की जानकारी मिलने पर छापीहेड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियवृतसिंह खींची को पुलिस से सही जवाब न मिलने पर धरने पर बैठ गए। जानकारी लगने पर एसपी प्रदीप शर्मा छापीहेड़ा पहुंचे और जानकारी जुटाकर लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

घटना की जानकारी अनुसार बीती रात जेतपुरा निवासी रूपेश दांगी से विवाह समारोह में आए ओमप्रकाश दांगी ने मारपीट कर, गंभीर घायल कर दिया जिसे भोपाल रेफर किया गया है। दरअसल रूपेश दांगी का विवाह मनीषा दांगी नामक महिला से हुआ था। महिला ने पूर्व में रूपेश पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। इसी रंजिश के चलते बीती रात महिला मनीषा ने आरोप लगाया था कि उसके तीन महीने के पुत्र को रूपेश ने दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की है।

एसपी ने आरोपी पर घोषित किया इनाम दस हजार

इस आशय का मामला आरोपी ओमप्रकाश दांगी ने थाने में दर्ज करवा दिया। इसके पूर्व ही आरोपी ओमप्रकाश दांगी ओर उसके साथियों ने रूपेश के साथ हत्या के इरादे से मारपीट की। वहीं एसपी ने आरोपी ओमप्रकाश दांगी को पकड़ने वाले को दस हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल दांगी निरीक्षक नीमच भी आरोपी के साथ थे। इसकी जानकारी लगने पर एसपी शर्मा ने आईजी भोपाल को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।