Loading...
अभी-अभी:

भाजपा ने कैबिनेट गठन के बाद उपचुनावों की तैयारियों के लिए बढ़ाये कदम

image

Apr 23, 2020

भोपालः लॉकडाउन के बाद भी एमपी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र से संक्रमित शहरों के लिए टीमें भेजी गई हैं, ताकि किसी तरह वायरस पर काबू पाया जा सके। वहीं,  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में अब उपचुनाव की रणभेरी बजने वाली है। भाजपा ने कैबिनेट गठन के बाद उपचुनावों की तैयारियों के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। शिवराज सिंह की कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की कमान सौंपी गई। साथ ही उन्हें ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रभारी भी बनाया गया।

24 सीटों में सबसे ज्यादा 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग में

कमलनाथ सरकार गिरने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति में राज्य में उपचुनाव होना है। जिसे लेकर भाजपा काफी आश्वस्त नजर आ रही है। बता दें कि भाजपा ने गोविंद सिंह राजपूत को यह जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही भाजपा ने 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। वहीं, राजपूत को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कद्दावर नेता व वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर विचार कर रही है, क्योंकि जिन 24 सीटों पर उप चुनाव होना है उनमें सबसे ज्यादा 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं।