Loading...
अभी-अभी:

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 500 से ज्यादा निजी वाहनों का किया अधिग्रहण

image

Nov 27, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पांच सौ से ज्यादा निजी वाहनों का अधिग्रहण किया है इनमें ज्यादातर वाहन निजी स्कूलों के हैं जबकि कुछ वाहन ऐसे हैं जो टैक्सियों के रूप में संचालित होते हैं जिला प्रशासन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चुनाव के लिए आठ सौ वाहन अधिग्रहित किए गए हैं इनमें आधे से ज्यादा वाहन मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल होंगे जबकि करीब 300 वाहन रिजर्व रखे गए हैं। जिन्हें जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा।

मतदान दलों को 27 नवंबर यानी मंगलवार को इन्हीं वाहनों से उनके पोलिंग बूथ तक रवाना किया जाएगा शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद यह वाहन मतदान दलों को लेकर वापस एमएलबी ग्राउंड पहुंचेंगे मतदान दलों को वापसी करने तक इन वाहनों का अधिग्रहण किया गया है जो 29 नवंबर यानी गुरुवार तक रहेगा हालांकि चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहन मालिकों को तयशुदा भत्ता भुगतान किया जाएगा जिन वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। उनमें बड़ी बसें मिनी बस 19 सीटर 27 सीटर मारुति वैन आदि शामिल है।

खास बात यह है कि मतदान दल मंगलवार सुबह से रवाना होना शुरू होंगे लेकिन वाहनों को रविवार से ही प्रशासन ने बुलाना शुरू कर दिया अधिकांश मारुति वैन और छोटी गाड़ियां रविवार शाम को ही एमएलबी ग्राउंड पर पहुंच चुकी थी जबकि बड़ी संख्या में स्कूल बसें सोमवार को भी एमएलबी ग्राउंड पहुंची फिलहाल परिवहन और जिला प्रशासन के अधिकारी इन वाहनों को सूचीबद्ध कर रहे हैं और विधानसभा बार उनकी ड्यूटी निर्धारित कर रहे हैं।