Loading...
अभी-अभी:

अब इंदौर शहर को मिलेगा पूरा 430 एमएलडी पानी, नगर निगम ने करवाया लीकेज सुधार

image

Jan 14, 2019

अजहर शेख : इंदौर नगर निगम ने पिछले सालो सबक लेते हुए शहर को गर्मियों में जलआपूर्ति के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसको लेकर निगम ने लीकेज सुधार के साथ ही वार्डवार टियूबवेल और बोरिंग की गणना करवाकर उनकी सूचि बनाने के साथ ही पानी के टेंकर को लेकर भी योजना बनायीं है। 

गौरतलब है की शहर के जलप्रदाय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जलूद पम्पिंग स्टेशन पर पूर्व में 65 दिनों का और हालही में 48 घंटों का शटडाउन लिया था। जिसके बाद निगम ने अमृत योजना के तहत शहर तक नर्मदा के पानी को लाने वाली सभी लाइन को पूरी तरह से ठीक कर लिया है, वही कुछ दिनों पूर्व मिली 4 बड़े लीकेज की शिकायत को भी इस दौरान पुर्णतः ठीक किया जा चूका है, जिसके बाद लीकेज में बर्बाद जाने वाला 25 एमएलडी पानी अब शहर को मिलने लगा है।

वही निगम अधिकारीयों की माने तो अब कहीं भी किसी भी प्रकार की लीकेज की समस्या नहीं आएगी और शहर को पूरा 430 एमएलडी पानी मिलेगा। वही गर्मी के लिहाज़ से वार्ड स्तर पर टियूबवेल और बोरिंग की सूचि तैयार करने के साथ ही गर्मी में इस्तेमाल में आने वाले टेंकर पर भी जीपीएस लगाने का काम किया जा चूका है, ताकि गर्मियों के दिनों में किसी भी तरह की समस्या जलप्रदाय में ना आये।