Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुर पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप, विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

image

Jan 7, 2019

पुरषोतम शर्मा - खिलचीपुर बस स्टैंड पर एक पिक अप वाहन को साइड में खड़ा कर इंदर सिंह नाम का ग्रामीण सड़क के पास खड़ा हुआ था तभी खिलचीपुर थाने के 3 पुलिस वाले आए और बीच हाईवे पर ही इंदर सिंह नाम के ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे थाने ले गए पीट रहे युवक ने पहले तो सोचा की कोई लूटपाट करने वाले यह लोग हैं क्योंकि पुलिस ड्रेस में नहीं सिविल में यह लोग आए थे जिसके बाद खिलचीपुर के बस स्टैंड पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और बिना किसी आरोप के इंदर सिंह को पीटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

खिलचीपुर पुलिस कर रही गुंडागर्दी

ग्रामीणों का कहना था की खिलचीपुर पुलिस गुंडागर्दी कर रही है और बेगुनाह लोगों के साथ सड़कों पर मारपीट कर रही है भीड़ में कुछ लोगों ने गुस्से में आकर बस स्टैंड पर एक गुड़ व्यापारी की दुकान पर उसकी दुकान में लूटपाट कर दी और कुछ लोगों ने व्यापारी की दुकान पर पत्थरबाजी की मामले को बढ़ता देख एसपी के निर्देश पर राजगढ़ एसडीओपी खिलचीपुर एसडीएम प्रवीण प्रजापति मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाते हुए खिलचीपुर थाने में पदस्थ मारपीट करने वाले तीन आरक्षक, शाम शंकर पासी, पियूष गुप्ता, अंशुल त्यागी, इनको तत्काल सस्पेंड कर लाइन अटेच किया गया है।