Loading...
अभी-अभी:

विकास की राह देखते ग्रामीण, मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित

image

Jan 7, 2019

पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा - सरकारें हर गांव को प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री सड़क के द्वारा मुख्य शहरों से जोड़ने के लाख कोशिश कर रही हो मगर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है गांव के अंदर ही जब चार पहिया वाहन जाने के रास्ते न हो तब इन योजनाओं का कितना फायदा जमीनी स्तर तक पहुंच रहा होगा ये तो समझा ही जा सकता है ऐसा ही मामला गुनोर जनपद के ग्राम छिगम्मा का है जहां पर प्रधानमंत्री सड़क तो पहुंची, मगर वो सिर्फ गांव के बाहर तक ही पहुंची गांव के अंदर चार पहिया वाहन नही जा पाते जिस कारण इस ग्राम में मूलभूत सुविधाओं की कोई व्यवस्था नही हो पा रही।

नहीं है पीने के पानी की व्यवस्था

गांव के विकास की बात करे तो यहां कुछ रोडे बनाई गई वो भी आधी-अधूरी बन पाई है। गन्दे पानी निकलने के लिए नालियों का निर्माण भी अधूरा होकर रह गया है पीएम आवास और शौचालय भी सिर्फ गिनती के  बन पाए वो भी जिन पर अधिकारी मेहरबान हुए हैं साथ ही नलजल योजना का तो यहां पर नाम ओर निशान ही नज़र नही आता। गांव में एक मात्र तालाब है वो भी जनवरी में ही सूख जाता है  जिससे जानवरों के पीने के लिए पानी की भी समस्या उतपन्न हो गई है।

आखिर कब तक मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब चार पहिया वाहन गांव के अंदर ही नही आयेगा तो इस प्रधानमंत्री सड़क के बनने से क्या फायदा और पानी के आभाव में शौचालय निर्माण बेकार साबित हो रहा है वहीं जब इस सम्बंध में सरपंच और अधिकारियों से बात की गई तो वो इस मामले में  सिर्फ सफाई देते हुए  मामले से बचते नज़र आये अब देखना यह होगा कि सरकारों द्वारा गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़कें गांव में विकास के इंतजार में बैठे ग्रामीणों का इंतजार कब खत्म होगा, कब ग्रामीणों के गाँव मे विकास होगा आखिर कब तक मिलेगी मूलभूत सुविधाएं।