Loading...
अभी-अभी:

मीजल्स रूबेला टीका लगते ही डेढ़ दर्जन बच्चे हुए बीमार, आनन-फानन में बच्चों को करवाया गया भर्ती

image

Jan 20, 2019

शिवराम बर्मन - स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है मीजल्स रूबेला अभियान के तहत शहपुरा विकासखंड के  शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है शनिवार को हाई स्कूल बिलगांव में छात्राओं को टीका लगाया गया टीका लगाते ही लगभग एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई आनन-फानन में 108 एंबुलेंस वाहन से छात्राओं को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती किया गया है।

एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

आपको बता दें कि मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग का अमला टीकाकरण करने में लगा हुआ है शनिवार को हाई स्कूल बिलगांव मैं टीका लगाते ही एक दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और शहपुरा नगर के शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 6 छात्र छात्रों को टीका लगने के बाद उल्टी सिरदर्द की शिकायत के बाद उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में लाकर भर्ती किया गया है।