Loading...
अभी-अभी:

इस भाई दूज पर बहनें नहीं लगा पाईं अपने बंदी भाइयों को टीका

image

Mar 3, 2018

सागर। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते बहनें अपने बंदी भाइयों को केन्द्रीय जेल में टीका नहीं लगा पाई। दरअसल इस बार जेल प्रशासन को सख्त निर्देश प्राप्त हुए हैं, कि कोई भी बाहरी व्यक्ति जेल के अंदर किसी भी व्यक्ति से नहीं मिल सकेगा, इसी फरमान के चलते भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाने से वंचित रह गईं।

प्रबंधन का था आदेश...

कई किलोमीटर दूर का सफर तय करके आई बहनों को अपने भाई को टीका लगाने से जेल प्रबंधन के आदेश ने रोक दिया। बहनें अपनी आंखों में आंसु लिए केवल भाई की झलक देखकर भारी मन से विदा हुई।

ये नजारा था सागर केन्द्रीय जेल का ,जहां बहनें अपराध की सजा पा रहे अपने भाइयों को टीका लगाने पहुंची थी, मगर जेल प्रबंधन की कड़ी सुरक्षा की वजह से उन्हें एक कांच की दीवार से ही अपने भाइयों को देखने का मौका मिल पाया, और बात करने के लिए टेलीफोन। इस इंतजाम की वजह से बहनें अपने भाइयों को हाथ से टीका नहीं लगा पाईं।

महिलाओं का कहना...

एक कैदी की परिजन ने बताया कि वह 40 किलोमीटर का सफर तय करके रहली तहसील से यहां मिलने आई थी मगर उसे कांच की बनी दीवार से ही मिलने दिया गया। 

अपने भाई को टीका लगाने आई एक अन्य महिला ने बताया कि वह भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधने के लिए आई थी पर उसे नहीं बांधने दिया गया।

एक अन्य महिला की मानें तो पहले तीज त्योहारों पर अपने भाइयों को वह हाथों से रोली टीका लगाती थीं, पर इस बार जेल प्रबंधन ने इन पर रोक लगा दी।

अपने भाइयों को टीका लगाने और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाने की आशा लेकर केन्द्रीय जेल के परिसर में सुबह से ही बहनों की काफी भीड़ नजर आ रही थी। दूर दराज से आई इन बहनों को लंबे अंतराल के बाद अपने भाइयों से मिलने का मौका मिल रहा था, मगर यह बहनें अपने भाइयों को अपने हाथों से मिठाई भी नहीं खिला पाईं। 

सुरक्षा के मद्देनजर किए इंतजाम...

इस बार बहनों को अपने भाइयों को टीका न लगाने की बात पर जेलर मदन कमलेश से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार के कड़े प्रबंध लागु किये गए हैं। चुंकि प्रदेश की जेलों में आए दिन हथियारों सहित अन्य मादक पदार्थ कैदियों के पास पाए जाने की घटनाएं सामने आई हैं, इसी वजह से इस बार बहनों को अपने भाइयो से कांच की दीवार से मुलाकात करवाई जा रही है, साथ ही कोई खाने पीने की वस्तु के साथ अन्य कोई सामग्री जेल के अंदर न पहुंच पाए इस लिए सभी खान पान की सामग्री यहां वर्जित की गई हैं।