Loading...
अभी-अभी:

समाजिक कार्यकर्ता केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के घर के बाहर बैठे धरने पर, तालाब की सफाई को लेकर दिया धरना 

image

Jan 7, 2019

विकास सिंह सोलंकी - सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने एक बार फिर नदी सफाई को लेकर धरना खोल दिया है इसी को लेकर किशोर कोडवानी कड़कड़ाती ठंड के बाउजूद केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के घर धरने पर बैठ गए है दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने नदी सफाई को लेकर केबिनेट मंत्री  जीतू पटवारी को खत लिखकर रुका हुआ काम शुरू करवाने की अपील की थी।

किशोर कोडवानी ने दिया धरना

केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी द्वरा उत्तर नही दिए जाने को लेकर सोमवार को किशोर कोडवानी ने पटवारी के यहां धरना दे दिया है। गौरतलम्ब है कि एनजीटी की फटकार के बाद इन्दोर में नदियों के जीर्णोद्वार के पहले चरण में इन्दोर की कान्ह नदी की सफाई की गई थी जो कारगर भी साबित हुहि थी दूसरे चरण में अगस्त 2018  से शुरू होना थी लेकिन अभी तक दुसरा चरण शुरू नही हो पाया है।

इन्दौर में नदी सफाई एक बार फिर ठंडे बस्ते में

कोडवानी की माने तो एनजीटी ने पहले चरण के कार्य को देखकर दूसरे प्रदेशों को नदी सफाई में इन्दौर को देखकर प्लान निर्धारित करने की बात कही थी लेकिन इन्दौर में नदी सफाई एक बार फिर ठंडे बस्ते में है इसी को लेकर किसोर कोडवानी ने मोर्चा खोल दिया है और उच्च शिक्षा व खेल मंत्री जीतू पटवारी के घर के बाहर धरने ओर बेठ गए है।