Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः एशिया की सबसे बड़ी पेपर उत्पादक फैक्ट्री नेपा मिल को पुनः प्रारंभ होने में लगेंगे  6 माह

image

Jan 2, 2020

मनीष जायसवाल - लगभग एक दशक से अधिक समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही एशिया की सबसे बड़ी पेपर उत्पादक फैक्ट्री नेपा मिल को पुनः प्रारंभ होने में लगभग 6 माह से अधिक का समय लग सकता है। 6 सितंबर 2016 को रिनोवेशन के लिए पूर्णता बंद कर दी गई फैक्ट्री में 15 से ज्यादा देश विदेश की बड़ी कंपनियां रिनोवेशन का कार्य कर रही हैं, जो नियत तिथि तक भी पूर्ण नहीं हो सका है।

केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था जिणोद्धार के लिए 469 करोड़ का पैकेज

कुछ दिनों पूर्व संपन्न हुई नेपा लिमिटेड की एजीएम मीटिंग के दौरान तत्कालीन सीएम ऐ.एन. सोनसले ने नेपा लिमिटेड की रिनोवेशन का कार्य 24 दिसंबर तक पूर्ण होने की बात कही थी, जो अब तक अधूरा है। जिसे पूर्ण होने में 6 माह से भी अधिक का समय लग सकता है। नेपा लिमिटेड में रिनोवेशन का कार्य कर रही मुख्य कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ईटी प्लांट, बॉयलर सहित अन्य कामों को पूर्ण करने में लगभग 6 माह से अधिक का समय लग सकता है। जिसके बाद ही नेपा लिमिटेड में कागज का उत्पादन पुनः प्रारंभ किया जा सकेगा। नेपा लिमिटेड को केंद्र सरकार द्वारा जिणोद्धार के लिए 469 करोड़ का पैकेज स्वीकृत किया गया था। जिसके बाद नेपा लिमिटेड में चाइना से नई मशीनें बुलवाकर कार्य करवाया जा रहा है।