Loading...
अभी-अभी:

रतलामः इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी ही पानी बड़ी लापरवाही आई सामने

image

Aug 13, 2019

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट विधानसभा के ताल नगर में ताल करवा खेड़ी रोड़ पर इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ छलावा कर रहा पेट्रोल पंप मालिक इस पेट्रोल पंप पर। पेट्रोल के साथ बड़ी मात्रा में पानी आ रहा है जिस पानी से वाहन चालकों की वाहन जाम हो गए। इसके बाद सभी वाहन चालक एकमत होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और अपनी गाड़ियों से पेट्रोल निकाल कर पेट्रोल पंप मालिक को दिखाया। इसमें बड़ी मात्रा में पानी की मिलावट थी। पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल पंप तुरंत बंद कर दिया चालाकी पूर्ण तरीके से। पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि मैंने संबंधित अधिकारी को इस विषय में बता दिया है वह जांच कर लेंगे। एक दिन बीत जाने के बाद भी जांच अधिकारियों द्वारा कोई जांच नहीं की गई। जिसके बाद वाहन चालकों ने ताल थाना पहुंचकर ताल थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया। एक दिन पेट्रोल पंप बंद रहने के बाद कल पुनः चालू हो गया।

प्रशासन का नहीं है इस और ध्यान

संबंधित अधिकारी आंखें बंद कर कर बैठे पेट्रोल पंप मालिक द्वारा अपने ही कर्मचारियों से टैंक में से पानी निकलवा कर वापस पेट्रोल पंप चालू कर लिया। जबकि पुलिस प्रशासन को चाहिए था कि उपभोक्ताओं के आवेदन के बाद पेट्रोल पंप सील करना था। कहीं ना कहीं पेट्रोल पंप मालिक और प्रशासन के बीच सांठगांठ साफ तौर पर यह दृश्य दर्शा रही है कि पेट्रोल पंप मालिक के ऊपर बिना किसी कार्रवाई के पेट्रोल पंप उन्हें चालू हो गया।