Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः15 दिनों में करीब दो दर्जन से ज्यादा निजी नर्सिंग होम के लाइसेंस हुये निरस्त

image

Jan 1, 2020

विनोद शर्मा - ऑपरेशन माफिया अभियान अब स्वास्थ्य सेवाओं के गड़बड़ झाले को लेकर भी शुरू हो गया है। बीते 15 दिनों में ग्वालियर जिले में करीब दो दर्जन से ज्यादा निजी नर्सिंग होम के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को 7 निजी नए नर्सिंग होम के लाइसेंस सस्पेंड किए गए है। जिनमें सिटी हॉस्पिटल नया बाजार, आशादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल लालघाटी स्टोनपार्क के पास मोतीझील, एसएसआईएमएस हॉस्पिटल शिवपुरी लिंक रोड़, बालाजी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल केदारपुर शिवपुरी लिंक रोड़, प्रखर हॉस्पिटल बरौआ, प्राशी हॉस्पिटल और एन के मेमोरियल हॉस्पिटल का नाम शामिल हैं।

अस्पतालों के निरीक्षण करने पर मिली कई सारी खामियां

ये वो हॉस्पिटल जिनको नॉन मेडिको संचालित कर रहे थे। साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इन अस्पतालों का निरीक्षण किया तो कई सारी खामियां मिली थी। जैसा कि इन हॉस्पिटलों ने अपने आपको सुपर स्पेश्लिटी वाला अस्पताल बताया करते थे। लेकिन स्पेशलिस्टि डॉक्टर तो छोडिए कोई एमबीबीएस डॉक्टर भी निरीक्षण में नही मिला। साथ ही पैरा मेडिकल स्टॉफ भी नही था। ऐसे में इन हॉस्पिटल से लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए है।