Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटीः कर्मचारियों की हड़ताल से परीक्षाएं प्रभावित

image

Mar 12, 2018

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम पहले वर्ष की 31 मार्च से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसका कारण जेयू के लगभग 350 नियमित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना है। इस हड़ताल का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी समर्थन कर रहे हैं। 

तारीख बढ़ाना पढ़ेगा आगे...

यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कराना मुश्किल हो गया है, क्योंकि परीक्षा केंद्र में बिना कर्मचारियों के प्रश्न पत्र नहीं भेज पाएंगे। इससे जेयू प्रशासन को परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ानी पढ़ेगी। जिसका खामियाजा जेयू से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग 2 लाख छात्रों को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि यूजी पहले वर्ष की परीक्षाएं प्रभावित होने से यूजी सेकंड, फोर्थ व सिक्स के साथ पीजी सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं समय पर नहीं हो पाएंगी।

इससे इवन सेमेस्टर (सम सेमेस्टर) की परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से घोषित होंगे। जिस कारण छात्र जुलाई में आयोजित होने वाली एडमिशन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। 

परीक्षा फॉर्म नहीं हुए अपलोड...

वहीं जेयू प्रशासन की लापरवाही से अब तक बीए व बीकॉम प्राइवेट माध्यम के छात्रों के परीक्षा फॉर्म अपलोड नहीं हो सके हैं। इससे प्राइवेट माध्यम के 15 हजार से अधिक छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज से लेकर जेयू तक के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म अपलोड नहीं होने से कॉलेज परीक्षा फॉर्म एप्रूव्ड नहीं कर पा रहे। जिस कारण छात्र फॉर्म भरने से वंचित हैं। इसके साथ ही हर साल जो प्राइवेट कॉलेज की संबद्धता देने का काम होता है, वह भी शुरू नहीं हो पा रहा है, मसलन जीवाजी विश्वविधालय में नियमितकरण की मांग मामले से लगातार छात्र-छात्राओं को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।