Loading...
अभी-अभी:

पार्वती बांध परियोजना की मुआवजा वितरण को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, बांध निर्माण का रोका काम

image

Dec 18, 2018

सुरेश नागर : क्षेत्र की वृहद पार्वती बांध परियोजना की मुआवजा वितरण प्रक्रिया में कमियों का आरोप लगाकर ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है। जहां रविवार को ग्रामीणो मामले को लेकर उक्त क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणो नेे बांध निर्माण काम रूकवा दिया था। वही सोमवार को भी इस मामले को लेकर ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणो को समझाईश देने मौके पर पहुंची जल संसाधन विभाग और राजस्व टीमो ने ग्रामीणो की समस्याओं को सुनकर वरिष्ट अधिकारियो से चर्चा कर नियमानुसार मुआवजा वितरण किए जाने की बात कही। हालांकि नाराज ग्रामीणो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अधिकारियो को अगले मंगलवार तक का समय दिया है। ग्रामीणो का कहना है कि यदि समय पर मांगे पूरी नही होती तो वह समस्याओ को लेकर आंदोलन करेंगे। 

कम मुआवजे को लेकर फंसा पेंच - 

बांध क्षेत्र के प्रभावित किसानो, ग्रामीणो का कहना है कि पार्वती परियोजना में सीहोर एवं राजगढ़ दोनो जिले की भूमि डूब क्षेत्र में आ रही है। लेकिन ग्रामीणो का कहना है कि सीहोर जिले में अधिक मुआवजा दिया जा रहा है वही राजगढ़ मेंं प्रभावित लोगो को कम मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणो का कहना है कि लंबे समय से ग्रामीण खेती कर रहे है लेकिन रिकार्ड में उक्त भूमि को असिंचित बताया जा रहा है। इस भूमि को भी सिंचिंत भूमि के हिसाब से ही मुआवजा वितरण हो। इसके अलावा ग्रामीणजन मुआवजा वितरण शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर अपना विरोध जता रहे है। 

मंगलवार को गांवो से प्रभावित गांवो से बुलाए लोग - 
रेसई-भाटपुरा के समीप डेम स्थल पर सोमवार को भी सैकड़ों की तादात में ग्रामीणजनों ने एकत्रित होकर प्रशासन के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान ग्रामीणो ने प्रशासन को अगले सप्ताह तक निर्माण कार्यो को नही रोके जाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारियो को ही मौके पर आने की मांग की है। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए प्रदर्शन के बीच ग्रामीणो ने आने वाले मंगलवार को प्रभावित सभी गांवो से बड़ी संख्या में ग्रामीणो को बुलाया है। हालांकि ग्रामीणो का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए डेम निर्माण होना जरूरी है। लेकिन डेम निर्माण में प्रभावित लोगो की उचित मांगो को भी प्रशासन दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।