Loading...
अभी-अभी:

भाजपा के नेता से परेशान होकर महिला डॉक्टर ने दिया पद से इस्तीफा

image

Oct 9, 2018

सुरेश नागर : मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बावजूद अभी भी भाजपा नेताओं के सिर से सत्ता का नशा नहीं उतर रहा है, आचार संहिता लगने के बावजूद भाजपा के नेता अधिकारी कर्मचारियों को डराने का काम कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के सारंगपुर शहर में सामने आया है जहां एक भाजपा के नेता से परेशान होकर एक महिला  डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

सारंगपुर जनपद अध्यक्ष पति से परेशान होकर महिला चिकित्सक सरिता यादव ने   स्वास्थ्य स्वास्थ्य आयुक्त को भेजे इस्तीफे में बताया कि कुछ दिनों पहले रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जनपद अध्यक्ष अनामिका छावरी  के  पति उपेंद्र छावरी द्वारा डरा कर उनसे पैसे की मांग की गई यह मांग कई दिनों से की जारी है डॉक्टर ने कहा कि जनपद अध्यक्ष के पति पैसे की मांग को लेकर उन्हें नौकरी नहीं करने देने की लगातार धमकी दे रहे हैं। इसी से परेशान होकर अब पीड़ित महिला डॉक्टर ने स्वयं अपना इस्तीफा लिख कर स्वास्थ्य आयुक्त को भेज दिया है।

महिला डॉक्टर ने बताया कि इस बैठक में क्षेत्र के विधायक कुंवर कोठार भी मौजूद थे उनकी उपस्थिति में महिला डॉक्टर के साथ जनपद अध्यक्ष पति के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया सारंगपुर की आम जनता वैसे ही शासकीय अस्पताल के स्टाफ ना होने की कमी से जूझ रहा है ऐसे में एक महिला डॉक्टर ने भाजपा नेता से प्रताड़ित होकर इस्तीफा देने के बाद भाजपा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं वहीं महिला डॉक्टर ने न्याय के लिए कलेक्टर से मांग की है।