Loading...
अभी-अभी:

दमोहः कटनी बीना रेलखंड पर दमोह की ओर आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे

image

May 8, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिला अंतर्गत आने वाले कटनी बीना रेलखंड पर बीते कुछ दिनों से रेल हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला कटनी से बीना की ओर जाने वाली अप लाइन का है, जिसमें दोपहर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण घंटे तक यातायात प्रभावित होता नजर आया। वहीं रेल अमला यातायात को सुचारू करने जुटा हुआ दिखा।

हादसा होने के बाद हरकत में आया रेल अमला

गर्मी के मौसम में कटनी वीना रेलखंड पर रेल हादसा होने के बाद अप लाइन पर यातायात प्रभावित होता रहा। दरअसल कटनी से दमोह की ओर आ रही मालगाड़ी एपीएलएस हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मझगवां फाटक के समीप 72 कटिंग के पास हादसा होने के बाद हरकत में आया रेल अमला मौके पर पहुंचा तथा मालगाड़ी के डिब्बों को इंजन से अलग करते हुए सुधार कार्य में जुट गया। मालगाड़ी के पटरी पर मौजूद डिब्बों को इंजन के सहारे अलग करने के बाद रेल विभाग के अमले ने पटरियों के सुधार के पूर्व डिब्बों को अलग किया। उसके बाद पटरियों के सुधारे जाने का काम शुरू किया गया।

तेज गर्मी के चलते पटरियों के फैल जाने के कारण होते हैं ऐसे हादसे

जानकारों के मुताबिक गर्मी के मौसम में तेज गर्मी के चलते पटरियों के फैल जाने के कारण यह हादसे होते हैं। कटनी बीना रेलखंड पर हादसे के बाद अनेक गाड़ियों को कटनी एवं दमोह में रोकना पड़ा तथा यातायात भी प्रभावित होता रहा। कई सवारी गाड़ी अभी इस कारण से लेट हो गई, हालांकि इस मामले पर विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया जा रहा है। हादसे के बाद जबलपुर जोन में हड़कंप के हालात है तथा सुधार का काम तेजी से चल रहा है।