Loading...
अभी-अभी:

भाजपा ने शुरु की तैयारियां, भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बनाएंगे माहौल

image

May 8, 2019

विकास सिंह सोलंकी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्दौर कार्यक्रम तय हो चुका है, 12 मई को प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन जहां भाजपा ने रखा है। वहीं तीन दिनों में मोदी सहित तीन और नेता की बड़ी सभा इन्दौर में होगी जिससे भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के पक्ष में माहौल बनाया जा सकेगा।

सभा कार्यक्रम 12 मई को हुआ तय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा कार्यक्रम 12 मई को तय हो चुका है, इन्दौर-उज्जैन सम्भाग की आठ सीटों के लिए इन्दौर से ही माहौल बनाने का काम यह सभा करेगी। इंदौर बीजेपी शहर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 मई को इंदौर में सभा और रोड शो के लिए जिला प्रशसन से स्वीकृति मांगी है इंदौर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन घंटे से ज्यादा समय रहेंगे वही आगामी दिनो में  बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी इंदौर में शिरकत करेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे 

आगामी दिनों में सभाओं का दौर रहेगा जारी
नगर और जिला भाजपा के साथ इन्दौर-उज्जैन सम्भाग स्तर पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा की तैयारी में जुटे हैं, इन्दौर के अलावा बची हुई दो सम्भाग की सात सीटों में भी नरेन्द्र मोदी की सभा हो इसकी भी तैयारी की जा रही है,अभी तो शहर के मध्य दशहरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा दोपहर में होगी दशहरा मैदान की स्वीकृति के साथ-साथ वहां छांव के लिए टेन्ट शामियाने लगाना होंगे। क्योंकि भरी दोपहरी में सभा होना है। बताया जा रहा कि आगामी दिनों में हेमा मालिनी , विजय रुपाणी और  नितिन गडकरी जैसे बडे नेता की सभा शंकर लालवानी के पक्ष में की जाना है।

दशहरा मैदान में पीएम मोदी की सभा
दशहरा मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होना है, विधानसभा चार की विधायक और महापौर मालिनी गौड़ के क्षेत्र दशहरा मैदान में यह सभा होगी। सम्भावना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है, ऐसे में दोपहरी गर्मी में सभा के लिए टेन्ट की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी अब भाजपा के लिए एक बडा काम लेकर आएगी। आज का दिन निकाले तो चार दिन बचते है और पांचवे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होना है। वहीं बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भी इंदौर जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है अगर जिला प्रशासन अनुमति देता है तो प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ह्रदय स्थल राजवाड़ा से शुरू होगा।