Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में 4 साल की मासूम के साथ आरोपी ने हैवानियत की सारी हदों को किया पार

image

May 8, 2019

अज़हर शेख : इंदौर में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 30 घंटो में गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला उसी कैंपस का रहने वाला है, जिस कैंपस में बच्ची रहती थी। आरोपी के बच्चे मासूम बच्ची के साथ खेलते थे, उसी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया।

4 साल की मासूम बच्ची अचानक हुई गायब
रविवार देर रात बीमा अस्पताल परिसर स्थित खेत में बनी झोपडी में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची अपने माता पिता के पास सोते समय अचानक गायब हो गयी थी। रात को ही परिजन ने पुलिस उसके अपहरण की जानकारी दे दी थी। सुबह तलाशी के समय पुलिस को बच्ची का लोवर खेत में ही पड़ा मिल गया था। इसके बाद पुलिस को उसके साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका हो गयी थी। दिन भर बच्ची की तलाश करने के बाद रात में बच्ची का शव खेत परिसर में बने कुंए में ही मिल गया था।

पुलिस ने ढूंढ़े आरोपी के खिलाफ सबूत
कुंए में शव मिलने के बाद पुलिस को आरोपी के खेत परिसर में ही रहने वाले किसी व्यक्ति पर शक और अधिक गहरा गया। 30 लोगों से कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी नंदू तक पहुँच गयी। आरोपी नंदू ने कबूल किया कि रविवार रात वह शराब पीकर और भंडारे में खाना खाकर अपनी झोपडी में सो गया था। लेकिन देर राटा जब उसकी नींद खुली तो वह सीधे बच्ची की झोपड़ी में गया और वहां से बच्ची को उठा ले गया।

बच्ची का मुं​ह बंद करके हैवानियत को दिया अंजाम
आरोपी नंदू ने खेत में ही बच्ची का मुंह बंद कर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बा बच्ची का गला उसी धागे से घोट दिया, जो उसकी माँ ने उसे नजर लगने से बचने के लिए पहनाया था। बच्ची को मृत समझ नंदू ने उसका शव खेत परिसर में बने कुए में ही फैंक दिया। सुबह से ही वह पुलिस के साथ बच्ची की तलश में जुटा रहा। दोपहर में काम पर चला गया, लेकिन जब शाम को लौटकर आया तो पुलिस ने उसे ही पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जहां उसने वारदात करना कबूल लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुटाए सबूत
आरोपी मृतका की झोंपड़ी से 6 झोपड़ी आगे ही रहता है। वह मूलतः झाबुआ का रहने वाला है। यहाँ अपनी पत्नी और 2 बच्चो के साथ रहता है। आरोपी के बच्चे और मृत बच्ची साथ में ही खेला करते थे। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी बच्ची पर कभी बुरी नजर नहीं थी, लेकिन उस दिन ऐसा क्यों हुआ वह खुद नहीं समझ सका। पुलिस ने उसे सजा दिलवाने के पर्याप्त सबुत जुटा लिए हैं। पुलिस उसे कड़ी सजा दिलवाने का दावा कर रही है।