Loading...
अभी-अभी:

नसबंदी के दौरान महिला की मौत, परिजन दिखे लाचार

image

Jan 14, 2019

राज बिसेन : इन दिनो बालाघाट जिले के आदिवासी क्षेत्र बैहर बिरसा और परसवाडा मे परिवार नियोजन के तहत महिला नसबंदी शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभ पहुचाने का क्रम जारी हैं इसी के तहत बिरसा ब्लॉक के मँड़ई उप स्वास्थ केंद्र मे महिलाओं की नसबंदी की जा रही थी तभी एक महिला की मौत हो गई।

मृतिका छत्तीसगढ़ के ग्राम छिन्दिटोला तहसील पण्डरिया जिला कवर्धा की निवासी थी, जो अपने परिजन के साथ ग्राम मँड़ई के उप स्वास्थ केंद्र मे नसबंदी आपरेशन कराने आई थी। परिजनो ने बताया की आपरेशन के पूर्व मृतिका पूर्ण रूप से स्वस्थ थी, जिस बात को डॉ. ने भी स्वीकार किया हैं। इसके बावजूद महिला की मौत कई सवाल खड़े करती है। मृतिका के पति स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के आगे लाचार नजर आए और पत्नी की मौत का कारण अपनी किस्मत को बताया।

यहां एक बात और उजागर हुई कि शिविर में ज्यादातर महिलाएं सीमावर्ती छत्तीसगढ़ राज्य से आई थी जो नसबंदी के लक्ष्य को पूरा करने की स्कीम नजर आती है । इस सम्बंध में जब डॉ मदन मेश्राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नसबंदी शिविर में आने के लिए राज्यों का कोई बंधन नहीं है देश का नागरिक किसी भी राज्य में जाकर इस योजना का फायदा ले सकता है । महिला की मौत सम्भवतः हार्ट अटैक से हुई है फिर भी पीएम रिपोर्ट से खुलासा होगा। मृतिका के परिजनों को नियमानुसार 2 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी ।

वहीं बिरसा टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान संतोषी बाई को शॉक आया और बेहोश हो गई जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई मामला जांच में है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।