Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : वायरस के लक्षण नहीं होने के बाद भी 65 फीसदी मरीज संक्रमित

image

Apr 27, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना संक्रमण से इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। वहीं, राजधानी भोपाल का भी यही हाल है। राजधानी में अब तक मिले कोरोना मरीजों में 65 फीसदी ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिनमें वायरस के लक्षण नहीं होने के बाद भी वे संक्रमित पाए गए है।

17 फीसदी मरीजों की उम्र 21 से 30 वर्ष 
बता दें की केवल 35 फीसदी मरीजों में ही सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 80 फीसदी संक्रमित लोग ऐसे हैं, जिनमें पहले से कोई दूसरी बीमारी मौजूद नहीं है। संक्रमित मरीजों की उम्र को लेकर बताया गया कि सबसे ज्यादा 30 फीसदी मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं। वहीं, 17 फीसदी मरीजों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच हैं।

इंदौर में कोरोना के 91 नए मरीज 
बता दें की शनिवार को इंदौर में कोरोना के 91 नए मरीज सामने आए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 441 सैंपल में से 350 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस तरह शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1176 हो गई। दूसरी तरफ, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने पीथमपुर के 96 बड़े और मध्यम उद्योगों को उत्पादन शुरू करने की इजाजत दे दी।