Loading...
अभी-अभी:

हरीश भिमानी, जिनकी आवाज ही पहचान है

image

Apr 27, 2020

'महाभारत' का लगभग हर किरदार स्क्रीन पर दिखाई दिया और सभी ने अपनी ऐक्टिंग के दम पर सफलता पाई। लेकिन हरीश भिमानी ने सिर्फ अपनी आवाज के दम पर ही स्टारडम पा लिया। यह अदृश्य किरदार है समय का, वही समय जो स्क्रीन पर कभी नहीं दिखा बस यही कहता नजर आया, 'मैं समय हूं..।' समय नाम के इस किरदार को आवाज दी थी मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी। इसके साथ ही हरीश भिमानी न सिर्फ एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं, बल्कि एक लेखक, डॉक्युमेंट्री और कॉर्पोरेट फिल्ममेकर व न्यज ऐंकर भी हैं। करीब 4 दशकों से हरीश भिमानी देशवासियों को उन्हीं की भाषा में अलग-अलग चीजें भी समझाते आ रहे हैं। उनकी आवाज देश की सर्वश्रेष्ठ बेकग्राउंड आवाजों में से एक मानी जाती है।

'मैं समय हूं...और आज 'महाभारत' की अमर कथा सुनाने जा रहा हूं..' 80-90 के दशक में जब टीवी पर यह आवाज गूंजती मानो हर कोई सम्मोहित हो जाता था। अगर यह कहा जाए कि जिस तरह रामानंद सागर की 'रामायण' के लिए रवींद्र जैन का कमाल का संगीत और चौपाइयां करती थीं, वही काम महेंद्र कपूर की आवाज और 'समय' नाम के किरदार ने भी किया। इसके साथ ही वह किरदार, जो अदृश्य था और अपनी जादुई आवाज के दम पर लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गया।