Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के अंबेडकर पार्क में किसान संघ का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

image

Oct 15, 2019

अरविंद चौहान : कर्जमाफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश इकाई ने भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया है। बता दें कि, प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते अन्नदाता  को काफी नुकसान हुआ है। कमलनाथ सरकार द्वारा कर्ज माफी की घोषणा के बाद भी अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है।इसी को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश इकाई ने भोपाल के अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया है। 

प्रदेश सरकार ने की वादाखिलाफी
किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार वादाखिलाफी कर रही है। अन्नदाता आत्महत्या करने पर मजबूर है और उसका परिवार भुखमरी की कगार पर है। सरकार ने बारिश से हुई तबाही के बाद अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। 

किसान संघ ने सरकार को दी चेतावनी
किसान संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द उनकी कर्ज माफी के साथ तबाही से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।