Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी : शौचालय आधा अधूरा, कलेक्टर के चौपाल में महिला ने की शिकायत

image

Oct 23, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत आनाखेडा में वृद्ध महिला गुलबिया बाई को सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। प्रधान मंत्री आवास वर्षों से आधा अधूरा पड़ा है। महिला का आरोप है कि निर्मल गुप्ता ठेकेदार ने पैसे लेने के बाद भी आवास का काम पूरा नही कर रहा है। साथ ही शौचालय भी वर्षों से आधे अधूरे पड़े हुए हैं। शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच ने कराया था, कुल मिला कर यह कहा जाए वृद्ध महिला के आवास और शौचालय योजना के लाभ तो नहीं मिला लेकिन सरकार के महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्राम पंचायत के लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रहा है।

बीते वर्ष प्रधानमंत्री आवास हुआ था स्वीकृत
वहीं जनचौपाल में गांव की ही गुलबिया बाई ने शिकायत की है कि बीते वर्ष उसका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था, जिसे क्षेत्र के ठेकेदार निर्मल गुप्ता के द्वारा बनाया जा रहा था लेकिन गुलबिया बाई का आरोप है कि ठेकेदार निर्मल गुप्ता ने 1.2 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसका आवास अब तक पूरा नहीं किया गया है।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज 
बुजुर्ग महिला कई बार अधूरे आवास को पूरे किए जाने की मांग करते हुए सरपंच सचिव सहित ठेकेदार के चक्कर काट चुकी हैं। वहीं सरपंच द्वारा जो शौचालय बनाया गया है, वह भी घटिया गुणवत्ता का है जो कभी भी गिर सकता है। जिसके डर से बुजुर्ग महिला खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
वहीं मामले में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द बुजुर्ग महिला का आवास पूर्ण करें। आवास पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।