Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : केंद्रीय विद्यालय की दो छात्राएं लापता, स्कूल प्रबंधन की डांट फटकार से दोनों बच्चियां हुईं गायब

image

Dec 7, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय की दो छात्राएं रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई हैं। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। दोनों ही कक्षा 9वीं की छात्रा है। छात्राओं के परिजनों का आरोप है स्कूल प्रबंधन की डांट फटकार से दोनों बच्चियां गायब हुई हैं। फिलहाल पुलिस छात्राओं को ढूंढने के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है।

दो नाबालिक छात्राएं हुईं थी लापता
शहर और देश के नामचीन स्कूलों में शुमार केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 ग्वालियर के  स्कूल से लौटते वक्त दो नाबालिक छात्राएं रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई। छात्राओं के परिजनों की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिल श्याम स्कूल पहुंचे और स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। पुलिस का कहना है दोनों ही छात्राएं स्कूल के मेन गेट से ना जाते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकली है जो सीसीटीवी में देखा जा सकता है। हम पड़ताल कर रहे हैं। जल्द ही छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा। 

लापता छात्राओं के परिजनों का आरोप
वहीं लापता छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि बच्चियां गायब हुई है,इसमें स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही है जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दोनों छात्राएं स्कूल बंक कर रही थी। जिस पर स्कूल के टीचर ने छात्राओं का बैग लेकर छात्रों से कहा था कि हम तुम्हारे परिजनों को बंक करने की सूचना देंगे। स्कूल की पाली दोपहर 12:00 बजे शुरू होती है और शाम 5:30 तक रहती है दोनों बच्चियां सीसीटीवी में 5:30 तक स्कूल परिसर में दिख रही है बाद में पीछे के रास्ते से निकल गई हम परिजनों पुलिस के साथ बच्चियों को खोजने मैं लगे हुए हैं।