Loading...
अभी-अभी:

अवैध खनन के मामले में कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को नोटिस

image

Dec 10, 2019

अवैध खनन के एक मामले में NGT (National Green Tribunal) ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही मुख्य सचिव और सागर जिले के कलेक्टर से 7 जनवरी तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।  बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा में काले पत्थर के अवैध खनन ये मामला संबंधित है।

एनजीटी ने जारी किया नोटिस
इसी मामले को लेकर एनजीटी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सागर जिले के एसपी से सवाल किया है कि अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की महिला महासचिव डॉ जया ठाकुर ने याचिका दाखिल कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

अवैध खनन कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
इसके साथ ही अवैध खनन कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की गई है। याचिकाकर्ता का इल्जाम था कि उनकी जमीन पर खुद मंत्री अवैध खनन करा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सीमांकन करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन अब भी जारी है, जिसके लिए NGT ने नोटिस भेजा है।