Sep 2, 2025
भोपाल-इंदौर में साइंस हाउस पर आयकर विभाग का बड़ा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक
आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। भोपाल के एमपी नगर स्थित कंपनी के मुख्यालय और इंदौर के सहयोगी संस्थानों पर सुबह 5 बजे शुरू हुई कार्रवाई में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए गए। संचालक जितेंद्र तिवारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से पूछताछ जारी है। 1994 से भोपाल के गौतम नगर में संचालित साइंस हाउस देशभर में मेडिकल उपकरण सप्लाई, डायग्नोस्टिक सर्विस और पैथोलॉजी लैब सेवाएं प्रदान करती है।
आयकर विभाग की छापेमारी में साइंस हाउस के ठिकानों से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, भोपाल और इंदौर के कार्यालयों से जब्त दस्तावेजों में फर्जी बिलिंग और अघोषित आय के प्रमाण सामने आए हैं। जांच में कंपनी के बैंक खातों और लेनदेन की गहन पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों ने जितेंद्र तिवारी के घर और अन्य सहयोगियों के ठिकानों से नकदी और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी बरामद किए। साइंस हाउस के मेडिकल उपकरणों की सप्लाई में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की आशंका है। जांच अभी जारी है।