Sep 2, 2025
MPCA के नए बॉस महाआर्यमन सिंधिया ने इंदौर में संभाला कार्यभार, स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत में बोले- 'ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, राजनीति में अभी कोई इरादा नहीं'
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशंस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया आज इंदौर पहुंचे वहीं उन्होंने इंदौर होलकर स्टेडियम में MPCA के अधिकारियों एवं पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की वही महा आर्यमन अपने पिता ज्योतिराज सिंधिया के साथ सुबह खजराना गणपति मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला। वहीं स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत करते हुए महाआर्यमन आर्य ने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा, फिलहाल उन्होंने राजनीति में आने का कोई भी मन नहीं बनाया है ।