Loading...
अभी-अभी:

MP : मैंने कभी टिकट मिलने के उद्देश्य से काम नहीं किया , मेरा नाम कार्यकर्ताओं ने पैनल तक पहुंचाया यही बहुत है - कार्तिकेय सिंह चौहान

image

Oct 21, 2024

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा है की " मैंने कभी टिकट मिलने के उद्देश्य से काम नहीं किया , मेरा नाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैनल तक पहुंचाया , मेरे लिए यही बहुत है. 

MP Bye-Election- प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने है. जिसे लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है की बुधनी से भाजपा ने रमाकांत भार्गव पर भरोसा जताते हुए उन्हे अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधनी शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है. यहीं से शिवराज सिंह विधायकी का चुनाव लड़ते आये है. इस कारण से यह माना जा रहा था की हो सकता है की इस बार भाजपा शिवराज के बेटे कार्तिकेय को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारे. कार्तिकेय राजनीति में एक्टिव रहे है और बुधनी में अपने पिता के चुनावी प्रचार की कमान भी कार्तिकेय के हाथों में ही रहती थी. इस बार जब बात बुधनी विधानसभा उपचुनाव की आई तो कार्तिकेय का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में था. लेकिन यहां से कर्तिकेय को टिकट नहीं मिला और भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी बना दिया है. रमाकांत भार्गव के प्रत्याशी बनने के बाद अब कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान भी सामने आया है. 

कार्तिकेय का कहना है की - "मैंने एक कार्यकर्ता के रुप में बुधनी की जनता और पार्टी की विचारधारा के लिए काम किया है. विचार , पार्टी के कार्यकार्ता को एक माला की तरह पिरों कर रखता है. मेरा नाम कार्यकर्ताओं ने पैनल तक पहुंचाया मेरे लिए यही बहुत है. यही बड़ी बात है". कार्तिकेय ने आगे कहा की - "भाजपा ने एक अनुभवी नेतृत्व बुधनी को दिया है. आदरणीय दादा रमाकांत भार्गव बीजेपी के वरिष्ट नेता और मेरे मार्गदर्शक है. उनके नेतृत्व में हम सब कार्यकर्ता जुटेंगे और भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. आदरणीय रमाकांत दादा के नेतृत्व में हमने कई चुनाव लड़े है. वो काफी अनुभवी नेता है. बीजेपी में कई ऐसे नेता है मुझसे ज्यादा योग्य और डिज़र्विग है".  

 

Report By:
Devashish Upadhyay.