Feb 16, 2024
HIGHLIGHTS
- राजमाता जीतेश्वरी ने बताया जान का खतरा...
- अपनी ननद कृष्णा कुमारी से बताया जान को खतरा....
- पन्ना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी..
Panna news - एक बार फिर पन्ना राजघरान में विवाद शुरू हो गया है ,अब राजमाता जीतेश्वरी ने बताया जान का खतरा... दरअसल राजमाता जीतेश्वरी ने अपनी ननद कृष्णा कुमारी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है। की ननद ने मुझे मारने के लिए नौकरों को भेजा,जबकि राजकुमारी कृष्णा ने आरोप को झूठा बताते हुए नकार दिया ,वही मामला पुलिस तक पहुंच गया है, और पन्ना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
पहले भी हो चुका है विवाद -
2021 में राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। राजमाता दिलहर कुमारी ने जून में जान से मारने की धमकी देने, घर में जबरन घुसने और आर्म्स एक्ट का एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस आवेदन के आधार पर ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद जीतेश्वरी देवी को जब जबलपुर से पन्ना आ रही थी, तब गिरफ्तार कर लिया था। इस राजपरिवार में अरबों रुपयों की संपत्ति का विवाद काफी समय से चल रहा है। इन झगड़ों से कई बार राजपरिवार की किरकिरी हुई है।
10 एकड़ के महल में रहता है राज परिवार -
महारानी की गिरफ्तारी के बाद से पन्ना कोतवाली थाने में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पन्ना राज परिवार 10 एकड़ में फैले महल में रहता है. इसे पन्ना में राज मंदिर पैलेस के नाम से जाना जाता है. परिवार की संपत्ति पन्ना, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और भोपाल समेत देश के दूसरे राज्यों में है।