Loading...
अभी-अभी:

होली के दिन लोगों की सुरक्षा में तैनात राजधानी पुलिस ने आज मनाई होली

image

Mar 3, 2018

भोपाल। देश की रक्षा के लिए सीमा पर पहरा दे रहे जवानों को हमेशा देशवासियों का प्यार मिलता है। उसी तरह से देश के अंदर हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को भी मिलना चाहिए, क्योंकि अगर पुलिस ना तो हम कोई भी त्यौहार शायद ही सुरक्षित तरीके से औऱ बिना डर के मना पाएं। जब हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ खुशियां मना रहे होते हैं तो पुलिस की टीम शहर में किसी भी तरह की आपराधिक घटना को रोकने के लिए मुस्तैद खड़ी रहती है।

आज खेली जमकर होली...

होली के दिन राजधानी भोपाल के चप्पे चप्पे पर तैनात रहकर लोगों को सुरक्षा देने के बाद आज भोपाल पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। आज के दिन क्या अधिकारी क्या कर्मचारी सभी ने राजधानी के नेहरू नगर पुलिस लाईन में आयोजित होली मिलन समारोह में एक दूसरे को जमकर रंग लगाया और जमकर डांस किया।

पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने आयोजन...

पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हेडक्वार्टर एसपी राजेश चंदेल का कहना है, कि होली के दिन जनता की सुरक्षा में तैनात रहकर तनाव में आए पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कोई अधिकारी नहीं और कोई कर्मचारी नहीं सभी एक रंग में रंगे हुए हैं। वहीं समारोह में महिला पुलिसकर्मी भी किसी से कम नहीं रहीं और उन्होंने भी कार्यक्रम में ढ़ोल और डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया।