Loading...
अभी-अभी:

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, 10 सबरीमाला श्रद्धालुओं की मौत

image

Jan 7, 2019

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले के तिरुमयम इलाके के समीप रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में लगभग 10 सबरीमाला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सबरीमाला के श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर होने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि इस हादसे में पांच लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मृतकों की उम्र 21 से 35 वर्ष के मध्य है। अधिकारी ने कहा है कि, यह हादसा दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास हुआ है, जब कराईकुडी से पुडुकोट्टई जा रहे सबरीमला श्रद्धालुओं का टेंपो दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। उन्होंने कहा है कि इस दुर्घटना की जांच जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है। वहीं घायलों को पुडुकोट्टई के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच पुलिस ने दावा किया है कि 1 जनवरी से सबरीमाला मंदिर तक पहुंचने वाली 50 से कम उम्र की महिलाओं की रिपोर्ट आ गई है। इन महिलाओं की कुल संख्या 10 है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सभी महिलाओं का विवरण इकठ्ठा कर लिया है।