Loading...
अभी-अभी:

राजधानी लखनऊ में 50 लाख की पुरानी करेंसी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

image

Jun 3, 2018

राजधानी लखनऊ में 50 लाख की पुरानी करेंसी पुलिस ने बरामद की है हजरतगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर ये करेंसी बरामद की है। करेंसी के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग स्विफ्ट गाड़ी में इस करेंसी को लेकर बदलने के लिए जा रहे थे जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

हजरतगंज और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ 4 लोग है कृष्ण वर्मा, सुमित शर्मा, अमरनाथ और राजेश कुमार जो 50 लाख की करेंसी ले जाते वक्त गिरफ्तार किए गए है। इन्हें पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये लोग 50 लाख की करेंसी को बदलने के लिए कही जा रहे थे। पुलिस ने खुद जाल बिछाया और इन्हें धर दबोचा। इनका मास्टर माइंड सतीश वर्मा जो हजरतगंज स्थित यूनियन को ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। उसी के कहने पर ये लोग इस करेंसी को लेकर नावेल्टी चौराहे पर पहुचे थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मास्टर माइंड मैनेजर सतीश वर्मा की तलाश में जुटी है।

इसमें बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ये करेंसी नेपाल जानी थी जहां इन्हें 1 करोड़ के बदले 14 लाख मिलने थे। तो साफ है कि किस तरह से तमाम बैंको की मदद से अभी भी नॉट बन्दी के बाद पुरानी करेंसी बदली जा रही है। हालांकि पकड़े गए आरोपी अपने को बेगुनाह बता रहे है और इसके लिए बैंक मैनेजर को जिम्मेदार ठहरा रहे है।

नोट बन्दी को काफी वक्त बीत चुका है लेकिन जिस तरह से ये पुरानी 500 और 1000 की करेंसी पकड़ी गई है अभी भी इस कालेबजारी में कमीशन के लालच में एक बड़ा सिंडिकेट जुटा हुआ है। तो वही पुलिस अब फरार बैंक के मैनेजर की तलाश में जुट गई है।