Loading...
अभी-अभी:

सोनिया गांधी ने CWC की मीटिंग में कोरोना संकट और लॉकडाउन से उपजे हालातों पर की चर्चा

image

Apr 24, 2020

देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच आज कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CWC की मीटिंग में कोरोना संकट और लॉकडाउन से उपजे हालातों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई है। इस दौरान सोनिया गांधी ने किसानों, बेरोजगारों और गरीबों का मसला उठाते हुए केंद्र सरकार से सभी परिवार के लिए 7,500 रुपये देने की  मांग की है।

कोरोना महामारी  के खिलाफ जंग में केंद्र नहीं कर रहा सहयोग
वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कोरोना महामारी  के खिलाफ जंग में केंद्र द्वारा सहयोग नहीं दिए जाने की बात रखी है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हमारी सफलता के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की सफलता का फैसला इससे होगा कि हम कोरोना से किस तरह निपट रहे है। कोरोना महामारी पर सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि GST के 4,400 करोड़ अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।

1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की मांग
 इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग के संसाधन भी केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि केंद्र से 1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की मांग की थी, जिनमें से हमें केवल 10,000 चीन द्वारा निर्मित किट मुहैया कराए गए हैं। ऐसे में उनकी प्रामाणिकता का परीक्षण अभी भी किया जाना है। उन्होंने किट की क्वालिटी में कमी की बात भी कही है और वैधता पर संदेह जाहिर किया है।