Apr 8, 2025
उन्नाव में रीलबाज़ी की हद – युवक ने पटरी पर लेटकर गुजार दी ट्रेन, अब पहुंचा जेल
उन्नाव (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की होड़ में एक युवक ने अपनी जान दांव पर लगा दी। उन्नाव में रंजीत चौरसिया नाम के युवक ने रेलवे पटरी पर लेटकर अपने ऊपर से ट्रेन गुजरने का खतरनाक स्टंट किया। इस पूरे स्टंट की बाकायदा वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
रंजीत चौरसिया ने एक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटकर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजारने का दुस्साहस किया। यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, लेकिन यह स्टंट रंजीत पर भारी पड़ गया।
पुलिस की सख्ती:
वीडियो सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का साफ कहना है – ऐसे खतरनाक स्टंट न केवल खुद की जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है।
संदेश साफ है
सोशल मीडिया पर फेम पाने की ये दौड़ अब खतरनाक मोड़ ले चुकी है। पुलिस लगातार ऐसे कंटेंट पर नजर बनाए हुए है और ऐसी किसी भी गतिविधि पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।