Loading...
अभी-अभी:

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए जीता खिताब

image

Jan 21, 2018

भारत ने एक बार फिर पाक को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हराकर ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बरकरार रखा। सुनील रमेश की 93 रन की बेहतरीन पारी के से यह संभव हो सका। गौरतलब है कि पाक ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर बनाते हुए भारत ने 38.2 ओवर में आठ विकेट पर 309 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। और भारत ने इसमें सबसे प​हले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पाकिस्तान के लिए बदर मुनीर ने 61 गेंदों पर 57, रिसायत खान ने 38 गेंदों पर 48 और कप्तान निसार अली ने 47 रन बनाये। लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे भारत के कदमों को पाकिस्तान ने थामने की कोशिश की और जल्दी जल्दी तीन विकेट भी झटके लेकिन एक वाइड गेंद पर मिली बॉउंड्री ने खिताब भारत की झोली में डाल दिया। मात्र 67 गेंदों पर 93 रन बनाने वाले रमेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कप्तान अजय रेड्डी ने 60 गेंदों पर 62 रन बनाये।