Loading...
अभी-अभी:

IPL में खिलाडियों की नीलामी शुरू, 578 खिलाडिय़ों पर लगेगी बोली

image

Jan 21, 2018

इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बेंगलुरू में होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी में शामिल होंगें उनमें 16 मार्की खिलाडिय़ों मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उन शीर्ष विदेशी खिलाडिय़ों में मौजूद हैं, जिनकी नीलामी की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्लैब क्रमश: दो करोड़ रूपए, 1.5 करोड़ रूपए, एक करोड़ रूपए, 75 लाख रूपए और 50 लाख रूपए है जबकि अनकैप खिलाडिय़ों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रूपए, 30 लाख रूपए और 20 लाख रूपए है। इस समय दुनिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और टी-20 मैच विजेता क्रिस गेल को एम1 (मार्की 1) वर्ग में रखा गया है। मार्की सूची (एम2) के दूसरे टीयर में कुछ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और युवराज सिंह हैं। दो करोड़ रूपए के स्लैब में 13 भारतीय खिलाड़ी हैं और काफी लंबे समय के बाद फ्रेंचाइजी टीमों को भारत के मौजूदा खिलाडिय़ों को चुनने का मौका मिलेगा। मुरली विजय, केदार जाधव, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक फ्रेंचाइजी टीमों की शीर्ष पसंदीदा खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हैं जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान भी मौजूद हैं।