Loading...
अभी-अभी:

ब्राजील फुटबॉल लीग की 8 जून तक हो सकती है शुरूआत

image

Apr 29, 2020

ब्राजीलः ब्राजील में फुटबॉल के बाकी चीजों से पहले शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ 8 जून से हो सकती है। लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबॉल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियर लीग के सभी क्लब 2019-20 सीजन को लेकर शुक्रवार को बैठक करेंगे।

ब्राजील में भी जल्दी शुरू होगा फुटबॉल

देश की सरकार के प्रोडक्टीवीटी और कॉम्पटीशन सचिव कालोर्स डा कोस्टा ने कहा है कि हालांकि इस संबंध में कोई तारीख तय नहीं है। उन्होंने कहा है कि फुटबॉल मैच शुरू भी होंगे तो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में। कोस्टा ने कहा, "फुटबॉल एक अहम सेक्टर है जिसको समर्थन की जरूरत है, लेकिन शुरुआत होगी नियंत्रित तरीके से। खेल बिना दर्शकों के ही शुरू होगा। हम इंसान की जिंदगियों की सुरक्षा करना चाहते हैं।" ब्राजील में 66,000 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 4500 की मौत हो चुकी है। ब्राजील फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) ने 15 मार्च से सभी तरह के फुटबॉल मैच रद्द कर दिए थे।