Loading...
अभी-अभी:

भारत ने दक्षिण कोरिया को दी मात, 2—0 से बनाई बढ़त!

image

Mar 6, 2018

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की शृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त देकर शृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली। कोरियाई टीम दो बार भारतीय बढ़त को बराबरी में बदलने में कामयाब रही, लेकिन आखिर में अपने शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम विजेता बनी।

भारत के लिए पूनम रानी, कप्तान रानी रामपाल और गुरजीत कौर  ने गोल दागे जबकि कोरियाई टीम के लिए यूरिम ली और जुनगेयून सेओ ने गोल किए। सोमवार को शुरूआती मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक खेल दिखाया और पूनम ने छठे मिनट में ही टीम को बढ़त दिला दी।

इस क्वार्टर में कोरियाई टीम को भी कई मौके मिले जिसमें दो पेनल्टी कॉर्नर भी शामिल है। इसमें से एक पेनल्टी को यूरिम ने गोल में बदल कर स्कोर को 1-1 कर दी। दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय खिलाडिय़ों ने रोककर कर कोरिया को पहले क्वार्टर में बढ़त बनाने से रोक दिया।

मैच के दूसरे क्वार्टर के शुरूआत में भी कोरिया टीम ने भारतीय टीम को दबाव मे लाकर दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन युवा गोलकीपर स्वाति की चपलता ने उसे गोल में नहीं बदलने दिया। 27 वें मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ी कोरियाई रक्षा पंक्ति को भेदने में सफल रहे और रानी ने गोलकर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।

जुनगेयून ने तीसरे क्वार्टर के शुरूआत में ही मैदानी गोल के बूते स्कोर को 2-2 से बराबर कर दी। हालांकि इसके एक मिनट के बाद ही भारतीय टीम को पेनल्टी मिला जिसे गुरजीत कौर ने गोल में बदल को मैच में तीसरी बार भारत टीम की बढ़त कायम कर दी जो आखिर तक कायम रही।