Apr 29, 2020
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना अब ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बीच सुरेश रैना युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया और इस दौरान पंत को लेकर भी बात की। सुरेश रैना ने पंत को लेकर साफ कहा कि वह एक टॉप क्रिकेटर हैं, जब वह खेलता है तो आप खुश होते हैं।
टीम इंडिया में धोनी के उतराधिकारी के रूप में ऋषभ पंत
वह युवराज और सहवाग की याद दिलाता है और पंत उन्हीं की तरह प्रभावी हैं। जब वह फ्लिक करता है तो राहुल द्रविड़ की याद दिलाता है। गौर करने वाली बात है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया में धोनी के उतराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था पर खराब प्रदर्शन की वजह से वह अक्सर अलोचकों के निशाने पर आ जाते हैं। ऋषभ पंत आखिरी दफा न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 60 रन ही बना पाए थे। यही नहीं पंत पर हमेशा यह आरोप लगता है कि वह गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं। इसी वजह के चलते उनकी आलोचना भी की जाती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में राहुल
जब से टीम इंडिया को सीमित प्रारूप में केएल राहुल के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मिला है तब से पंत को कम मौके मिल रहे हैं। यह भी तय नहीं है कि इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी तरजीह देगी। पर यह तय हो गया है कि अगर ऋषभ पंत को लंबे वक्त टीम इंडिया के लिए खेलना है तो मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाना होगी और खुद को साबित करना होगा।