Loading...
अभी-अभी:

अगस्त में शुरू होगा ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2020

image

Jun 18, 2020

पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। इस महामारी की वजह से खेलों के आयोजन पर ब्रेक लग गया था लेकिन अब धीरे-धीरे खेलों को फिर से शुरू किया जा रहा है। फिलहाल फुटबॉल लीग की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट सीरीज को भी कराए जाने की पहल की गई है और अब टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा हुई है।

अगस्त में खेला जाएगा यूएस ओपन
दरअसल, इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के आयोजन की घोषणा कर दी गई है। यूएस ओपन इस साल अगस्त में खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कुमो ने मंगलवार को इसकी अनुमति दे दी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया के तहत यह अनुमति दी गई।

पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट बंद 
बता दें की यूएस टेनिस महासंघ ने दर्शकों के बिना यह टूर्नामेंट कराने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन उन्हें इस पर सहमति का इंतजार था। महामारी के वजह से मार्च से ही पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट बंद हैं। यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से स्थगित कर दिया गया था। इसे अब सितंबर अक्टूबर में कराया जाएगा। इसे यूएस ओपन के बाद 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच कराया जाएगा। इस टूर्नामेंट को स्थगित कर इसकी तारीफ में बदलाव किए जाने पर काफी खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि कोरोना महामारी के फैलने की वजह से साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद्द कर दिया गया था। 74 साल में पहली बार इस टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 11 जुलाई के बीच लंदन में किया जाना था।