Loading...
अभी-अभी:

सपा अध्‍यक्ष और दिल्‍ली सीएम उतरे किसानों के समर्थन में

image

Oct 2, 2018

हरिद्वार से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन आज देश की राजधानी दिल्ली में उग्र रूप लेता हुआ दिख रहा है। अब इस मामले में दो बड़े राजनेता सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल भी किसानों के समर्थन में उतर गए है। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में इस मामले में एक बयान देते हुए कहा है कि किसानों के साथ बेहद अन्यायपूर्ण बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकाए एक तो किसानो को किये गए वादों को पूरा नहीं करती और ऊपर से जब ये किसान अपनी समस्या बताना चाहते है तो उन्हें दबाने का प्रयास भी करती है। हम इस कार्य के लिए केंद्र सरकार की निंदा करते है और इस मामले के हर पहलु में किसानो के साथ खड़े रहने का वादा करते है। 

इसी तरह दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल ने भी इस आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसानो को दिल्ली में घुसने की इजाजत दे देनी चाहिए, उन्हें दिल्ली में घुसने से रोका जाना एक बेहद अफसोसजनक कार्य है।  उन्होंने यह भी कहा कि हम हर मोड़ पर किसानों के साथ है।