Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन से प्रभावित 31,398 निराश्रितों के बैंक एकाउंट्स में डाले गये एक-एक हजार रुपए

image

Apr 23, 2020

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लॉकडाउन से प्रभावित 31,398 निराश्रितों के बैंक एकाउंट्स में तीन करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए भेजे गए हैं। कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियां बंद होने से काफी सरे दैनिक मजदूर, कामकार, खेतिहर, पल्लेदार, पटरी के दुकानदारों, ऑटो रिक्शा चालक और रिक्शा चालक आदि के रोजगार प्रभावित हुए हैं। ऐसे सभी लोगों को नगर क्षेत्र में नगर निगम से और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों के जरिए सर्वे कराकर डीवीडी के जरिए उनके बैंक एकाउंट्स में एक-एक हजार रुपए प्रति व्यक्ति डाले जा रहे हैं।

अब तक जिले में कुल 41, 747 राशन किट बांटे

कलेक्टर शर्मा ने आगे बताया कि जिले में अब तक कुल 31398 लाभार्थियों के खातों में तीन करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में अन्य राज्यों एवं जिलों के यहां फंसे तथा गरीब, असहाय लोगों को नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी के जरिए राशन किट बांटे जा रहे हैं। अब तक जिले में कुल 41, 747 राशन किट बांटे जा चुके हैं। कलेक्टर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण रोज़ाना जारी है। राशन कीट में आटा, चावल, दाल, आलू, सरसों का तेल, हल्दी, मिर्च और नमक आदि खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा रही है। विभिन्न आश्रय स्थलों में ठहरे लोगों को प्रतिदिन पकाया भोजन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।