Loading...
अभी-अभी:

उप्र के इन 10 जिलों में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं

image

Apr 23, 2020

लखनऊः उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी के बीच दस जिलों से राहत भरी खबर है। 10 जिलों में बीते कई दिनों से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। पिछले 22 जिले और अब 10 जिले को लेकर सूबे में कुल 32 ऐसे जिले हैं जहाँ कोरोना का कोई मामला नहीं है। कोरोना मुक्त हुए इन 10 जिलों के नाम हैं, पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी।

सीएम ने आपूर्ति कार्य में लगे लोगों की कोरोना जाँच कराए जाने के दिये निर्देश

प्रमुख सचिव ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना की कोई वैक्सिन या दवा न होने कारण बचाव ही इसका उपचार है। वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जरूरी सामानों की आपूर्ति कार्य में लगे लोगों की कोरोना जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही टीम-11 की मीटिंग कर लॉकडाउन की समीक्षा की हैं। उन्होंने 10 से ज्यादा मरीज वाले जिलों में सख्ती से लॉकडाउन के निर्देश भी दिए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग लैब की क्षमता और अधिक तेजी से बढ़ाने और मेडिकल इंफेक्शन से बचाव के लिए ख़ास निर्देश दिए हैं।