Loading...
अभी-अभी:

पीएफआई का अगला कदम आतंकवाद है, इसका लिंक ISI से होगा : मंत्री मोहसिन रजा

image

Jan 2, 2020

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में करीब दो दर्जन लोगों की मौत के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तर प्रदेश में इसके खिलाफ माहौल बनने लगा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने इसको सिमी का ही दूसरा रूप बताने के साथ इसके आईएसआई से भी संबंध होने की आशंका व्यक्त की है।

पीएफआई को बताया सिमी का दूसरा रूप
इस मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का ही दूसरा रूप बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पीएफआई लोगों को कट्टरवाद की तरफ ले जा रहा है और इसका अगला कदम आतंकवाद है। इसमें भी संदेह नहीं है कि इसका लिंक पाकिस्तान की आईएसआई से होगा। मोहसिन रजा ने बताया कि पीएफआई लोगों को कट्टरवाद की तरफ ले जा रहा। अगर इसकी गहन जांच हुई तो आईएसआई से भी लिंक निकलेंगे। हमारी सरकार ने इसे पहचान लिया है।

सीएम योगी की पीएफआई पर कड़ी कार्रवाई 
अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि पहले भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस तरह से संगठनों पर कार्रवाई की हैं इस बार पीएफआई पर न सिर्फ कड़ी कार्रवाई हो रही है बल्कि इस तरह की सोच को भी कुचला जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएफआई और सिमी दोनों एक हैं। सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद जो लोग इस संगठन में शामिल थे, उन लोगों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) बना लिया है। अब यह लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिमी के लोग पकड़े भी गए, इसलिए हमारी सरकार इसे सख्ती से निपटेगी। अगर पीएफआई की ठीक से जांच कराई जाए तो आईएसआई से भी इसके लिंक निकलेंगे। हम लोग इसकी तह तक जाएंगें।