Loading...
अभी-अभी:

I.N.D.I.A गठबंधन में बगावत, SP प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने भी भरा पर्चा

image

Oct 25, 2024

Uttar Pradesh Bye-Election 2024:  उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच फूलपुर में कुछ ऐसा हुआ जिससे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उम्मीदवार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. फूलपुर सीट से सपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी से बगावत कर दी और अपनी उम्मीदवारी दर्ज करा दी. गौरतलब है कि उनके नामांकन के बाद पार्टी नेताओं के बीच हड़कंप मच गया है.

'इस सीट से सिर्फ कांग्रेस को चुनाव लड़ना चाहिए'

इस मामले में बागी नेता सुरेश यादव ने कहा, 'फूलपुर सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, बड़े नेता मिलकर इस सीट से सपा से लड़ रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस को ही चुनाव लड़ना चाहिए था.'

बीजेपी ने पूर्व विधायक को मैदान में उतारा

बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक दीपक पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने मुज्जतबा सिद्दीकी और बसपा के पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है. पहले कांग्रेस फूलपुर और मीरापुर सीट की मांग कर रही थी, लेकिन अखिलेश यादव के इनकार के बाद कांग्रेस ने एक भी सीट पर दावा नहीं किया. बदले में अखिलेश यादव को महाराष्ट्र में सीटों की संख्या कम करनी पड़ी.

अखिलेश ने किया अहम ऐलान

बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि I.N.D.I.A गठबंधन के सभी उम्मीदवार साइकिल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में सपा उम्मीदवारों की मदद करेंगे और पीडीए को जिताने में मदद करेंगे.'

Report By:
Devashish Upadhyay.