Loading...
अभी-अभी:

MP : नर्सिग घोटाले के बाद अब विपक्ष ने जल जीवन मिशन पर प्रदेश सरकार को घेरा , कहा- जल जीवन मिशन में भी भारी भष्टाचार

image

Jul 5, 2024

 मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरते दिखाई दे रहा है. अभी नर्सिग घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हावी होता दिख रहा है तो वहीं अब विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने जल जीवन मिशन में भी भष्टाचार का आरोप लगा दिया है.

केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को ठीक तरह से प्रदेश में नहीं चलाया जा रहा है औऱ इसमें भष्टाचार भी भरपूर हो रहा है. ऐसे आरोपों के साथ आज के विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से सवाल किये.

आज  विधानसभा में क्या-क्या हुआ 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया जल जीवन मिशन का मुद्दा

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए कहा की इसमें भी प्रदेश में गड़बड़ीयां होती नजर आ रही है. उमंग सिंघार ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

जवाब  में नगरिय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की जिला स्वच्छता समिति की जिले में बैठक होनी चाहिए , जो नहीं हो रही है. इसी कारण से ये समस्या सामने आ रही है. अब हम बैठक के निर्देश दे रहे है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा की यह घोटाला 20 हजार करोड़ का घोटाला है. इसकी जांच होनी चाहिए और सरकार को जांच के आदेश देने चाहिए. इसी बीच सदन में जल जीवन मिशन में भष्टाचार को लेकर सदन में हंगामा मचने लगा. इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया.

नरेंन्द्र मोदी की तारीफ हम भी करते है – अजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ट विधायक और पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हम भी करते है,  लेकिन जल जीवन मिशन में यहां बंटाधार हो रहा है. इसमें हुए भष्टाचार की जांच होनी चाहिए.

प्रदेश सरकार ने इस मामले में यह आदेश दिया की अब कलेक्टर जल जीवन मिशन की समीक्षा करेंगे और सरकार को एक महीने में रिपोर्ट सौपेंगे.   

क्या है जल जीवन मिशन योजना

केंद्र सरकार की इस योजना में हर घर को पानी का कनेक्शन देने की बात कही गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा औऱ लोग बीमारी से भी बचेंगे. इस योजना का यहीं उद्देश्य है की सब को साफ पानी मिल सके. लेकिन अब केंद्र सरकार के इस प्रोजक्ट को विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सवालों के घेरे में लाकर रख दिया है. कांग्रेस विधायकों का कहना है की शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के वक्त से ही प्रदेश में इस योजना में भी भारी भष्टाचार हो रहा है.  

 

Report By:
Devashish Upadhyay.