Loading...
अभी-अभी:

MP: Vishwas Sarang इस्तीफा दो के नारों के साथ Mohan Yadav सरकार का पहला बजट पेश हो रहा है

image

Jul 3, 2024

मध्यप्रदेश विधानसभा की मानसून सत्र चल रहा है और प्रदेश की विधानसभा में आज बजट पेश होना है. बजट पेश करने के लिए जैसे ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा खड़े हुए वैसे ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा मचा दिया. विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा की जब कल चार घंटे सदन में नर्सिग घोटाले को लेकर चर्चा हुई थी , तो अब हमारा अनुरोध है की एक सर्वदलीय विधायकों की कमेटी बने औऱ इस घोटाले की जांच हो. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कल इस मामले पर चर्चा हो चुकी है इसिलिए आज चर्चा नहीं होगी. आज प्रदेश का बजट पेश होना है. अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों से कहा की बजट को पेश होने दिजिए. ऐसे में कांग्रेस के विधायकों ने शोर के साथ कहा की यह गलत है. कल जब चर्चा हुई तो इसे आगे भी बड़ाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए फिर एक बार मना कर दिया. कांग्रेस के विधायकों ने फिर विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारों से नर्सिग घोटाले को लेकर  विश्वास सारांग का इस्तीफा मांगा. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से कहा की अब आप बजट को पेश करे. 

विपक्षी कांग्रसी विधायकों को शांत रहने का कहते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 
विपक्षी कांग्रसी विधायकों को शांत रहने का कहते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हंगामा मचाते हुए विपक्षी कांग्रेस विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा की यह बौखलाहट है. 
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हंगामा मचाते हुए विपक्षी कांग्रेस विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा की यह बौखलाहट है. 
एकतरफ बीजेपी के विधायक खड़े है तो दूसरी तरफ विपक्ष के कांंगेसी विधायक , दोनो ही एक दूसरे का तगड़ा विरोध कर रहे है. 
एकतरफ बीजेपी के विधायक खड़े है तो दूसरी तरफ विपक्ष के कांंगेसी विधायक , दोनो ही एक दूसरे का तगड़ा विरोध कर रहे है. 
प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिग घोटाले को लेकर सरकार से सीघे सवाल किये औऱ घोटाले को लेकर चर्चा के लिए लगातार बोलते रहे. 
प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिग घोटाले को लेकर सरकार से सीघे सवाल किये औऱ घोटाले को लेकर चर्चा के लिए लगातार बोलते रहे. 
सदन में विपक्षी विधायक विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे और विश्वास सारंग मुस्कुरा रहे थे. 
सदन में विपक्षी विधायक विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे और विश्वास सारंग मुस्कुरा रहे थे. 

 वित्त  मंत्री ने बजट को पेश करना शुरु किया.  वित्त मंत्री बजट पेश करते रहे और कांग्रेस के विधायकों ने भारत माता की जय ,भष्टाचार बंद करो , युवाओ को न्याय दो  जैसे नारे भी लगाना शुरु कर दिये. प्रदेश की विधानसभा में एकतरफ बजट पेश हो रहा था तो दूसरी तरफ कांग्रेसी विधायक नर्सिग घोटाले को लेकर अपना विरोध कर रहे थे. बजट भी पेश होता रहा और विपक्षी कांग्रेस विधायकों का शोर भी मचता रहा. 

Report By:
Devashish Upadhyay.